पर्चे बांटकर किसान और आढतियो को किया, कृषि कानून को लेकर सावधान सयुंक्त विपक्षी मोर्चा ने

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज.
कानपुर :- पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने पर्चे बांटकर किसानों को किया सावधान..
किसान बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बिषय में जागरूकता के लिए नौबस्ता गल्ला मंडी में पर्चा बांट के बिल से होने वाले नुकसानो से किसानों/व्यापारी/आढ़तियों को जागरूक किया गया।
नौबस्ता गल्ला मंडी में किसानों की बदहाली का नमूना खाली पड़ा नीलामी चबूतरा बयां कर रहा है।
पर्चा वितरण का नेतृत्व पूर्व सांसद सुभाषिनी अली , आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी एवं साथ में कृपाशंकर त्रिवेदी, संतोष पांडे, महेश गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह बाली, गगनदीप सिंह, बिनोद पांडे, गोपाल वर्मा, विकास कनौजिया,अशोक तिवारी, गोविंद नारायण, उमाकांत आदि मौजूद रहे।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता
Total Page Visits: 123 - Today Page Visits: 1