फर्जी स्टाम्प नकली टिकट बेचने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

https://www.facebook.com/107936287597100/posts/234823464908381/
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने जाली स्टाम्प व नकली टिकट बेचने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में स्टाम्प व टिकट बरामद किए हैं
जिसका खुलासा करते हुए सीओ गोविंद नगर ने बताया कि बर्रा थाने की पुलिस रात्रि गश्त पर थी,,, तभी सचान चौराहे से गुजर रहे दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे,,, जजिसपर शक के आधार पर पीछा करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया,,, जिनके पास से भारी मात्रा में स्टाम्प बरामद हुए,,, जिनकी जानकारी देने में वह आनाकानी करने लगे,,, पुलिस को शक हुआ तो थाने लाकर दोनो से पूछताछ की,,, पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम शिजान निवासी कर्नलगंज और दूसरे ने कैंट निवासी रंजीत बताया,,, लेकिन आगे के कबूलनामे ने सबको चौका कर रख दिया
क्योंकि दोनों के पास से बरामद स्टाम्प जाली थे और टिकट भी नकली थी,,, जिनकी कीमत करीबन पांच लाख रुपये बताई जा रही है,,, पुलिस के मुताबिक दोनो कोलकाता, पटना, भागलपुर से यूज किये गए स्टाम्प को खरीद लेते थे और उनको ब्लीचिंग पाउडर से साफ करते हुए फिर से उनकी बिक्री करने का काम करते थे,,, जिन्हें अब जेल भेजा जा रहा है,,,
रिपोर्ट राजन साहू