बीती रात मुठभेड़ में मारे गए, मुख्तार गैंग के साथी

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
*बीती रात प्रयागराज मुठभेड़ में मारे गए मुख्तार गैंग के दो बदमाश, डिप्टी जेलर की हत्या का था आरोप*
*प्रयागराज में पुलिस ने मुख्तार गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस की गोली से वकील पांडा और अमजद ढेर हो गए*
*यूपी पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. प्रयागराज जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुख्तार गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में मारे गए हैं. यूपी एसटीएफ की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद वकील पांडा और अमजद को ढेर कर दिया. वकील पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था. एसटीएफ की बदमाशों के साथ मुठभेड़ उस वक्त हुई जब दोनों प्रयागराज में किसी की हत्या के इरादे से आए थे*
*एसटीएफ को मुखबिर से इनके आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ ने बदमाशों को घेर लिया और मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया. वकील और अमजद पर साल 2013 में वाराणसी के डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या का आरोप है*
रिपोर्टर
अफजल