एक भयानक एक्सीडेंट मैं चार लोगों की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल
। लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज…
*ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में थाना फरिहा के समीप एक भयानक एक्सीडेंट मैं चार लोगों की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल है ।*
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी मैं थाना फरिया के समीप एक तेजी से आते हुए सीमेंट के भरे हुए कंटेनर ने सवारी ऑटो को बुरी तरह कुचल डाला। इसमें मौके पर चार लोगों की मौत हो गई जिसमें 3 स्त्रियां एक लड़का और एक बच्चा शामिल हैं।
फरिहा रोड कालेश्वर मंदिर पेट्रोल पंप के समीप फरिहा की तरफ से तेज गति में आ रहे ट्रक ने ऑटो को बुरी तरह कुचल डाला । ट्रक सीमेंट से भरा हुआ था। जब चीख-पुकार मचने लगी क्षेत्र में मातम सा छा गया। ऑटो में बैठी सवारी 3 लड़कियां थी।
जिसमें एक तृप्ति इटावा की रहने वाली हैं इनकी शिनाख्त उनके स्टूडेंट मित्र ने की है सीओ टूंडला ने बताया है। मौके पर एसपी सिटी, सीओ टूंडला, एसडीएम सदर, एस एच ओ प्रिया, एसएचओ नारखी, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे जिन्होंने आकर कंटेनर में फंसी हुई डेड बॉडियों को जेसीबी की मदद से निकलवाया। जिसमें मौके पर 4 लोगों की मृत्यु हो गई एक गंभीर रूप से घायल है । थाना अध्यक्ष फरिहा पुलिस बल मौके पर पहुंचकर क्रेन मशीन द्वारा टेंपो को काट काटकर बाहर निकाला गया। जहां हजारों की संख्या में देखने वालों का तांता लगा हुआ था। केवल एक ही लड़की की शिनाख्त हुई है तृप्ति चौधरी इटावा की रहने वाली है। बाकी की शिनाख्त के लिए पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
संवाददाता मोहम्मद हाशिम