शराबियों की बीच सड़क उतारी गई आशिकी

कानपुर – कहते हैं ना जब चढ़ी होती है तो चूहा भी शेर बन जाता है। लेकिन कभी-कभी शेर बनना बहुत बड़ा खतरा हो जाता है। आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शराबियों की बीच सड़क आशिकी उतारी गई। शराब के नशे में आशिकी करना एक युवक को भारी पड़ गया। कहा जाता है ना कि थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं की है। लेकिन यही पीने के के बाद एक सिरफिरे युवक को लड़की को छेड़ना भारी पड़ गया। साथ ही साथ नशेबाज युवक के साथी की भी जमकर धुनाई हो गई।
मामला है उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र का जहां पर ठेके से कुछ ही दूर पर एक शराबी को युवती से छेड़छाड़ महंगी पड़ गई। युवती के परिजनों ने सिरफिरे युवक की आशिकी बीच सड़क पर पिटाई करके उतारी। साथ ही साथ नशेड़ी युवक के साथ उसका साथी की भी धुलाई हो गई। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। जोकि खूब वायरल हो रहा है। मामला कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि *लोकल वॉइस* नहीं करता। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट अनुज जैन