धरती पर भगवान का दर्जा प्राप्त डाॅक्टर ने, महिला पेशेंट के साथ की घिनौनी हरकत

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर –
धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने कि महिला के साथ घिनौनी हरकत ,महिला के प्राइवेट पार्ट में गलत नियत से हाथ डाला..
आग बगुला हो कर महिला ने डॉक्टर के मुंह पे थूका चप्पलों से कि डॉक्टर की पिटाई..
महिला ने किया विरोध घबरा के डॉक्टर के चैंबर के चैंबर से भागी आपने पति को बताई आपबीती महिला के से शोर मचने से डाक्टर ने फोन कर के लोगो को बुलाया
दर्जन भर लोग तेज धार कुल्हाड़ी लोहे की रॉड
हकानपुर के थाना स्वरूप नगर में देखने को मिला जहां नियरो फीजिशियन डॉक्टर बी पी राठौर ने माइग्रेन की महिला पेशंट को चेकअप के बहाने आपने केबिन में बुला कर पहले तो सार की जांच की फिर प्राइवेट पार्ट में हाथ डाला दिया ने किसी तरह आपनी इजज्त बचा कर बहार भागी रोते हुए सारी बात आपने पति को बताई …
ये बात डॉक्टर को इतनी बुरी लग गाई डॉक्टर ने फोन कर के गुंडे बुला लिया जो कि हाथो में घातक हथियार लिए हुए थे ,आते ही पति पर हमला कर दिया किसी तरहां भाग कर आपनी जान बचाई मौके पे पहुंची पुलिस ने डीवीआर और हात्यार को कब्जे में कर डॉक्टर बी पी राठौर को थाने तो ले आई लेकिन डॉक्टर रसुब के आगे पुलिस लाचार नजर आने लगी आरोपी डॉक्टर को बचाने में लग गाई पुलिस ने महिला की तरीर ले कर मेडिकल तो करवाए लेकिन महिला जैसे गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया और थाने से तरका दिया..
मामला सामने आने पर डीआईजी ने जांच के आदेश दे दिए है..
रिपोर्ट
मयंक बाजपेयी..