दो सगी बहनों की एक ही घर पर शादी होने के बाद पतियों द्वारा मारपीट के साथ तलाक देने की दी जा रही धमकी

योगी सरकार पर नही हो रही सुनवाई दो सगी बहनों की एक ही घर पर शादी होने के बाद पतियों द्वारा मारपीट के साथ तलाक देने की दी जा रही धमकी
साढ़ थाना चौकी इंचार्ज अजय कुमार भदौरिया द्वारा महिलाओं से की अभद्रता और मौके पर पहुचे पत्रकरो को वर्दी का रौब दिखाते हुये दे डाली धमकी
कलम के सिपाही देश के चौथे स्तंभ पर पाये जाने वाले पत्रकार की गरिमा को साढ़ चौकी इंचार्ज अजय भदौरिया द्वारा किया गया धूमिल
कानपुर नर्वल। साढ़ थाना ग्राम महनीपुर गांव की दो सगी बहनों की शादी एक ही घर के सगे भाइयों के साथ ग्राम सीढ़ी इटारा थाना सचेंडी पर उषा देवी और अंजू देवी जिसकी शादी बड़े उर्फ गुलाब और कमल सिंह उर्फ भोले के साथ हुई शादी के 10 वर्ष होने के बावजूद आये दिन दोनों सगे भाइयों द्वारा शराब पीकर आये दिन करते मारपीट और घर से भगा कर दोनों पत्नीयो को दे रहे तलाक की धमकी कुछ दिन पूर्व अंजू देवी के पति ने पेट पर लात मारकर पेट से किया जख्मी जिसका मेंडिकल कराया गया और थाना साढ़ पर शिकायत करने के उपरांत भी नही की गई कार्यवाही। उषा देवी के छोटे छोटे तीन बच्चे छीनकर भगा दिया गया और अंजू देवी के एक बच्चे को अंजू देवी के घर महनीपुर ग्राम पर आकर मारपीट करके छीन कर बड़े उर्फ गुलाब द्वारा ले जाया गया हैं। अतः साढ़ पुलिस द्वारा अभी तक नही की गई कोई कार्यवाही और महिलाओं के साथ अजय दरोगा साढ़ चौकी इंचार्ज थाना साढ़ द्वारा की जा रही अभद्रता पत्रकारों के पहुचने पर पत्रकारों को दिया पुलिस का पावर दिखाकर दिया धमकी एवं पत्रकारों की गरीमा को अजय दरोगा साढ़ चौकी इंचार्ज द्वारा किया धूमिल
रिपोर्ट साहिल कुमार