दो पक्ष मारपीट के साथ जमकर तोड़फोड़, गोविंदनगर थाना क्षेत्र का मामला

कानपुर : बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए यह नहीं लगता कि कानपुर में किसी को भी प्रशासन का डर है। क्योंकि लोग बिना कुछ सोचे समझे मारपीट कर बवाल पर उतारू हो जाते हैं। किसी को बिल्कुल प्रशासन का डर नहीं लगता कि आखिर जब उनकी करामात का पता प्रशासन को चलेगा। तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। बेपरवाह और बेखौफ दबंगई आए दिन सड़कों पर या फिर रेस्टोरेंट में देखने को मिल जाती है। बेखौफ हो चुके कानपुर के दबंगों को बिल्कुल भी प्रशासन का खौफ नहीं रहा।
कानपुर नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पर बेखौफ प्रशासन से बेपरवाह दो पक्षों में किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट के अंदर भिड़ंत हो गई। फिर क्या था दोनों पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए तोड़फोड़ पर भी उतारू हो गए। मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर का बताया जा रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चला कि आखिरकार यह मारपीट किस कारण से हुई। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस मारपीट और तोड़फोड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।