हटाये जायेंगे अनाधिकृत कब्जे जिलाधिकारी

गौशाला की जमीनों पर होगा सीमांकन,
कानपुर: भू माफियायों के बुलंद हौसलों को लेकर कानपुर गौशाला गोसाइटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आलोक तिवारी के साथ बैठक की,,, जिसमें पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया गया,
जिलाधिकारी आलोक तिवारी से बैठक के दौरान कई निर्णय लिए गए और गौशाला को शुद्ध बनाने के लिए एक कमेटी बनने का निर्णय लिया गया, गौशाला की जमीन पर कोई भी अन्य निर्माण नहीं होने दिया जायेगा, अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ अपराधिक कार्रवाई का निर्णय लिया गया
जोनल हेड राजन साहू
Total Page Visits: 111 - Today Page Visits: 1