दिल्ली दहली धमाके से, इजराइल दूतावास के पास हुए धमाका

लोकल वाॅइस न्यूज.
आम जनता की आवाज.
नई दिल्ली :- दिल्ली में स्थित इजराइल दूतावास के पास हुआ धमाका..
दिल्ली में स्थित इजराइल दूतावास के पास आज शाम को एक धमाका हुआ, धमाके के बाद पूरी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हवाई अड्डे, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.. धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आस पास की सरकारी बिल्डिंगों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, धमाके के बाद तुरंत दमकल की गाडियाँ मौके पर पहुँच गयी..
यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब राजधानी के विजय चौक पर गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के लिए बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया गया। जिस समय दूतावास के पास धमाका हुआ उस समय बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी। इस आयोजन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विस्फोटक में आईईडी का उपयोग होने की आशंका है। विस्फोटक को प्लास्टिक के बैग में लपेटकर फुटपाथ के पास झाड़ियों में छिपाया गया था। जहां इसमें हुए विस्फोट से नजदीक खड़ी चार-पांच कारों को नुकसान पहुंचा।
कुछ ऐसा ही धमाका फरवरी 2012 को भी इजराइल दूतावास के पास हुआ था..