नहर में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हडकंप

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
तैरता मिला अज्ञात युवक का शव मचा हड़कंप
कन्नौज :-
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कंसुआ माइनर में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। आपको बता दें कि कंसुआ माइनर के पास से गुजर रहे लोगों की नजर जब पानी में तैरते हुए युवक के शव पर पड़ी तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। राहगीरों का वहां पर हुजूम इकट्ठा हो गया धीमे-धीमे बात आपकी तरह फैली और राहगीरों ने ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पहुंची इंदरगढ़ पुलिस घटना की तफ्तीश में लग गई। पुलिस द्वारा शव को नहर के बाहर निकाला गया और अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त करने में लग गई। फिलहाल पुलिस जनता से मामले की तफ्तीश के साथ-साथ यह सब किसका है उसकी भी शिनाख्त करने में लगी हुई है।
अनुज जैन
इनपुट हेड