डीएवी काॅलेज में हुआ मोटिवेशन सेमिनार और पर्सनैलिटी कार्यक्रम

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
दिनांक 15 3:00 2021 दिन शनिवार को डीएवी ट्रेनिंग कॉलेज कानपुर में एक मोटिवेशनल सेमिनार व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन मोटिवेशनल स्पीकर *श्री दीप अरोड़ा* द्वारा किया गया !!
जिसमें *दीप अरोड़ा* जी ने बच्चों को बताया कि विद्यार्थी अपनी पूरी और पर्याप्त नींद अवश्य लें व तनाव से हमेशा दूर रहे हैं और टाइम मैनेजमेंट के बारे में बताया!!
कार्यक्रम में द्वीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया!!
जिसमें प्रधानाचार्य *डॉ एस. के पटेल* ने *श्री दीप अरोड़ा* को मोमेन्टो व बुके दे स्वागत किया !!
और बताया कि………
लोग अक्सर अपनी झूठी तारीफ सुनकर बर्बाद हो जाना पसंद करते हैं क्योंकि अपनी असलियत सुनने का जिगर हर किसी के पास नहीं होता है।
जिंदगी मे अगर आगे बढ़ना है तो कभी निर्भर मत रहना गैरों पर! क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती है जो खड़े होते हैं अपने पैरों पर!!
कभी उनकी बातों पर ध्यान मत देना जो पीठ पीछे बातें करते हैं। क्योंकि इसका मतलब यह है की आप अभी भी उस से दो कदम आगे हैं। किसी ने क्या खूब कहा है, खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो, क्योंकि सहारे कितने भी अच्छे हो एक ना एक दिन वह साथ छोड़ ही देते हैं।
जिसमें लगभग 100 से अधिक बच्चे व कई टीचर्स मौजूद रहे!!
जिसमें मुख्य रुप से
डॉ .संजय श्रीवास्तव (B.N.S)
डॉ. संजय श्रीवास्तव
डॉ. निशा पांडे
श्री राकेश कुमार
श्री दीपक गौतम
आदि मौजूद रहे !!
रिपोर्टर
साहिल कुमार