डीएवी कॉलेज में छात्रों का हंगामा,प्रेक्टिकल न होने से नाराज है छात्र

कानपुर के डीएवी कॉलेज से आ रही इस वक्त की बड़ी खबर
यूँ तो कोरोना महामारी के चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है वहीँ दूसरी तरफ निर्धारित तारिख पर फिजिक्स का प्रेक्टिकल देने आज जब छात्र छात्राएं डीएवी कॉलेज पहुंचे तो पता चला की विश्वविद्यालय और डीएवी कॉलेज के आपसी विवाद के चलते डीएवी प्रशासन प्रेक्टिकल नहीं लेगा
फैसले से नाराज छात्र छात्राओं ने बीच वीआईपी रोड पर बैठ कर सड़क जाम कर दी और कॉलेज विरोधी नारेबाजी करने लगे
मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बातचीत कर हल निकलवाने की कोशिश की
हल न निकलने पर सभी छात्रों को विश्वविद्यालय भेज दिया गया
रिपोर्ट राजन साहू
Total Page Visits: 295 - Today Page Visits: 1