आईजी ने साइकिल चलाकर किया रैली का शुभारंभ

लोकल वाॅइस न्यूज.
आम जनता की आवाज..
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जेसीआई कानपुर इंद्रास्ट्रीयल की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन किया गया..सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया..रैली में मुख्य अतिथि आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल रहे…मोहित अग्रवाल ने साइकिल चलाकर रैली का शुभारंभ किया…
मुख्य अतिथि रहे आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि ऐसे समय मे इस तरह की रैलियों को बहुत जरूरत है…क्योंकि हम लगातार पिछले एक साल से कोरोना जैसी किसी न किसी बीमारी से लड़ रहे है…इन बीमारियों से लड़ने में साइकिल चलाना बहुत ज़रूरी होता है…लोगों की फिटनेस में साइकिल बहुत महत्वपूर्ण है…सभी को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और रोज़ एक घंटा फिटनेस के लिए देना चाहिए…
राजन साहू
जोनल हेड
Total Page Visits: 224 - Today Page Visits: 1