क्राइम ब्रांच के द्वारा इंटरनेशनल काॅल सेंटर से बड़ा फ्राॅड करने का खुलासा..

क्राइम ब्रांच द्वारा इंटरनेशनल कॉल सेंटर से बड़ा फ्रॉड करने का खुलासा..
कानपुर ।अनुज जैन
अमेरिकी लोगो से लोन के नाम पर ठगी करने वाले एक और गैंग के दो सदसीय को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है एक लैपटॉप बरामद हुआ है जिसमे 2 लाख अमेरिकी लोगो का डाटा बरामद हुआ है इससे पहले काकादेव छेत्र से भी एक इसी तरह का गैंग पकड़ा गया था नौबस्ता हँसपुरम का रहने वाला रवि शुक्ल और विशाल सेंगर को क्राइम ब्रांच की टीम फ़्रॉड के लिये पकड़ा है दोनों ही अमेरिकी लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे बिटीक्विन के। नाम से पेमेंट करते थे पकड़े गये शातिर का एक साथी नोयडा से पूरा खेल करता था फर्राटेदार अंग्रेजी अमेरिकी बोलकर अमेरिकी लोगो को फसाते थे..एक एप्प क्वीन स्विच अप और वजीर एक्स अप के माद्यम से बिटीक्विन की पेमेंट लेते थे..इसके साथ ही रेपेमेंट, एडवांस, जमीन दिलाने के नाम पर पेमेनेट कमीशन का इस तरह से हर पेमेंट लेते थे..कार्ड जो गिफ्ट बाउचर के रूप में मिलते थे, उसके माध्यम से पेमेंट करके लोगो से ठगी करते थे ।