वरिष्ठ नागरिकों को कोरोनारोधी टीकाकरण लगाने का अभियान शुरू हुआ

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
पूरे देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान बहुत तेजी से चल रहा है इसी क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज वैक्सीन का टीका लगावाया और वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीन टीकाकरण का एक तरह से अभियान की शुरुआत कर दी, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आग्रह किया सभी लोग आगे बढ़ कर वैक्सीन टीकाकरण लगवाये..
वरिष्ठ नागरिकों का कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हुआ पहले दिन के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। सरकार के आदेशानुसार सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन निश्शुल्क लगेगी और निजी अस्पतालों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। पहले से पंजीकरण की बाध्यता नहीं है।
केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण कराते हुए टीका लगवाया जा सकता है। इसी कड़ी में कानपुर के जिला उर्सला अस्पताल में भी 60 वर्ष से ऊपर वाले वरिष्ठ नागरिकों को वेक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया । उर्सला के सीएमएस एके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर आज 60 वर्ष से ज्यादा वाले नागरिको के वेक्सीन लगाई जा रही है यह वेक्सीन पूरी तरह यहाँ निशुल्क है आज यहां काफी लोगो ने वेक्सीन लगाइ है और उन्हें जो वेक्सीन के नियम है उसी तरह से कार्य किया गया। फिलहाल अभी तक वेक्सीन में कोई कमी नही मिली है।
राजन साहू
जोनल हेड