कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

लोकल वाॅइस न्यूज..
खबरे जरा हटके..
कानपुर :-
बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर कानपुर प्रशासन हुआ सख्त
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए फिर से जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है,जिसके चलते कानपुर नगर के मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमे प्रशासनिक अधिकारी, मेडिकल अधिकारियों के साथ ही सर्वसमाज के लोगों को शामिल किया गया,उर्सला अस्पताल के सभागार में बैठक आहूत की गयी, जिसमे उन्होंने उपस्थित लोगों को कॉविड वैक्सिनेशन के लिए आम जन को प्रेरित कर वैक्सीनेशन कराने हेतु जागरूक करने के लिए अपील की, उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करें तथा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हाथों को धोते रहे, और सावधानी ही बचाव का संदेश जन जन तक पहुँचाने का फर्ज अदा करें, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिना मास्क के घर से न निकले दूसरों को भी जागरूक करते रहे, उन्होंने उपस्थित धर्म गुरुओं से जनपद वासियों से कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अपने स्तर से अपील करने के लिए कहा,बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सभी धर्मों के धर्म गुरु उपस्थित रहे,वहीं संत समाज ने मुख्य विकास अधिकारी की बुलाई गई बैठक में शामिल न होने का निर्णय लेते हुए आपत्ति जताई..
राजन साहू
जोनल हेड