पार्षद सुनील कनौजिया ने शुरू करवाया जूही गढ़ा की 3 गलियों का निर्माण..

**पार्षद सुनील कनौजिया ने शुरू करवाया मलिन बस्तियों कि गलियों का निर्माण..
आज वार्ड 14के अंतर्गत जुही बम्बुरहिया मलिन बस्ती में नगर निगम द्वारा 15 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत तीन गलियों के कार्य का प्रारंभ पार्षद सुनील कनौजिया ने महिलाओं से भूमि पूजन कर शुरू कराया इस दौरान पार्षद सुनील कनौजिया ने मातृशक्ति का माल्यार्पण कर सम्मानित किया । पार्षद सुनील कनौजिया ने कहा कि कि जुही बम्बुरहिया मलिन बस्ती की लगभग एक दर्जन से ज्यादा गलियों में सीवर पेयजल लाइन व सडकों का सुधार कार्य करा चुका हूँ और जो भी गलियाँ शेष बची हैं वो स्वीकृत हो चुकी हैं टेंडर प्रक्रिया के पश्चात उनमें भी कार्य शुरू हो जायेगा , पिछले वित्तीय वर्ष में जोन 3 के अंतर्गत जलकल व नगर निगम से सबसे ज्यादा कार्य वार्ड 14 में हुए हैं और प्रयास रहेगा इस वित्तीय वर्ष में कानपुर में सबसे ज्यादा विकास कार्य वार्ड में कराऊं । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक त्रिवेदी उमंग शुक्ला गौरव दुबे सुरेन्द्र बिहारी दिनेश बाजपेयी करन शौरभ वरूण राधा देवी कौशल्या सुनीता सीमा सावित्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता