जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने तेज किया प्रचार

लोकल वाॅइस न्यूज..
खबरे जरा हटके..
कानपुर जिला पंचायत चुनाव में कानपुर कांग्रेस कंट्रोल रूम के प्रभारी कानपुर कांग्रेश दक्षिण के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र दीक्षित ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आए पोस्टर तथा प्रचार पत्रक को जिला पंचायत प्रत्याशियों के लिए जारी किया पी सी सी से जारी पोस्टर में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में नारी सम्मान के साथ गांव के विकास का वादा किया गया है “कांग्रेसका सपना समृद्ध हो गांव अपना” का नारा लिखा गया है पोस्टर में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी के आत्मनिर्भर होने के संकल्प को दोहराया गया है प्रचार पत्रक में कांग्रेस के संघर्ष एवं जनता के साथ निभाने के कार्यों को बताया गया है उसके साथ ही प्रचार पत्रक में बढ़ती महंगाई-असुरक्षा को भी दर्शाया गया है प्रचार पत्रक में फ्री वाईफाई, टीकाकरण, शिक्षा, सिंचाई जल, पेय जल, चिकित्सा, पेंशन, पक्का मकान आदि दिए जाने का वायदा किया गया है।
डॉ शैलेंद्र दीक्षित ने बताया कि प्रचारक पत्रक पीसीसी द्वारा प्रत्याशियों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे क्षेत्रों में नियुक्त प्रचारक अपने-अपने क्षेत्रों में इस सामग्री के साथ व्यापक प्रचार करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. आर के जगत, सिद्धार्थ सिंह, सुशील द्विवेदी, विनय सिंह, बी के सिंह, जवाहर शर्मा, ओ पी सिंह, प्रवीन द्विवेदी, दिनेश तिवारी आदि लोग शामिल थे।