गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस पार्टी की रैली निकालने पर, पुलिस ने किया कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार

लोकल वाॅइस न्यूज
आम जनता की आवाज
कानपुर :-
कानपुर ब्रेकिंग
गणतंत्र दिवस का परंपरागत जुलूस निकाल रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
कांग्रेसियों और पुलिस में जमकर हुई धक्का-मुक्की
मेस्टन रोड में कांग्रेसियों की हुई गिरफ्तारी ।
वंदेमातरम के नारों के बीच सरकार को जमकर कांग्रेसियो ने कोसा ।
*गणतंत्र दिवस के वैभव के प्रतीक कांग्रेस का परम्परागत जुलूस पुलिस के निशाने पर , मेस्टन रोड पर हुई गिरफ्तारी*
गणतंत्र दिवस के वैभव को दर्शाने वाला कांग्रेस का परंपरागत जुलूस आज कानपुर पुलिस के निशाने पर आ गया । पुलिस ने जुलूस रोका तो नेताओं से जमकर नोकझोंक हुई और फिर नोकझोक जो बाद में धक्का-मुक्की में बदल गई । पुलिस जुलूस को आगे बढ़ने नहीं देना चाह रही थी और कांग्रेसी पीछे हटना नहीं चाह रहे थे । इसलिए कांग्रेसियों को गिरफ्तार करने के साथ ही बसों में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया गया । दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर पिछले 71 वर्षों से कांग्रेस का परंपरागत जुलूस निकलता है । इस जुलूस में कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास की झलक तो दिखती है साथ ही गणतंत्र दिवस वैभव स्पष्ट तौर पर नजर आता है । देश भक्ति के गीतों के बीच जुलूस में बड़ी संख्या में क्रांतिकारी उनके परिवार भी शामिल होते हैं । लेकिन आज देश प्रेम से की झलक के बजाय पुलिस और नेताओ की तकरार थी । कांग्रेसी नेताओं की माने तो इस जुलूस में अनगिनत बार मुख्यमंत्री भी शामिल हो चुके हैं , लेकिन आज जैसे ही जुलूस तिलक हाल से शुरू हुआ तो पुलिस उसे रोकने पर आ गई । पुलिस का कहना था कि जुलूस की परमिशन नहीं है इसलिए जुलूस नहीं निकलेगा , इस बात पर तकरार बढ़ गई । कांग्रेसी वंदे मातरम के नारे लगाते रहे लेकिन पुलिस नहीं मानी उन्हें बसों में भरकर गिरफ्तार कर लिया । हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है , लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जिस प्रकार से तिरंगा लेकर कांग्रेसी निकल रहे थे सरकार ने रोका यह लोकतंत्र के विपरीत है । सरकार की नीयत ठीक नहीं है । राष्ट्रीय पर्व को जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी कुचलने का काम कर रही है उसका अंत निश्चित है..
रिपोर्ट जोनल हेड
राजन साहू