बलिदान दिवस पर कांग्रेस महानगर कमेटी की पुष्पांजलि सभा

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज
कानपुर :-
महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिदूत अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के 93 वें बलिदान दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल मे उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के पश्चात आयोजित पुष्पांजलि संगोष्ठी मे उन्हे देश की आजादी के लिए प्राणप्रण से समर्पित महानायक बताते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि शाहजहांपुर के ग्रामीण परिवेश के एक स्लामिक दीनी परिवार मे जन्म लेने वाले अशफाक उल्ला खां ने अंग्रेजी हुकूमत के क्रूर अत्याचारो से छुब्ध होकर देश के लिए कुछ करने का बीड़ा उठाया और महात्मा गांधी के आदर्शो से प्राभावित होकर अल्पायु मे ही स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन मे कूद ही नही पड़े बल्कि तत्कालीन क्रान्ति महारथी रामप्रसाद बिस्मिल की सानिध्यता मे क्रान्तिकारी गतिविधियों मे सक्रियता से भाग लेकर सन् 1925 मे रोशन ंिसंह व राजेन्द्र लाहिड़ी जैसे मूर्धन्य क्रान्तिकारियों के साथ काकोरी रेलवे स्टेशन पर सरकारी खजाना लूटकर पुलिस द्वारा चिन्हित होने पर कानपुर मे मन्मन नाथ गुप्त के साथ गणेश शंकर विद्यार्थी के संरक्षण मे रहकर सम्पूर्ण देश मे प्रज्वलित हो रही क्रान्ति की मशाल को लेकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का झण्डा उठाकर उनकी किरकिरी बनकर उभरें और अपने गुजरात प्रवास मे हुई मुखबरी मे गिरफ्तार होकर अंग्रेजो द्वारा किये गए माॅफी नामे के प्रस्ताव को न मानकर 19 दिसम्बर 1927 को अलग-अलग जेलो मे बंद रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह व राजेन्द्र लाहिड़ी के साथ फांसी के फंदे को चूमकर शहीद होकर अमर हो गये। क्रान्तिवीर अशफाक अल्ला के साथ शहीद हुये स्वनामधन्य क्रान्तिवीर रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह व राजेन्द्र लाहिड़ी की कुर्बानियों को देश सदैव याद रखेगा।
संगोष्ठी का संयोजन व संचालन विमल तिवारी ने किया।
संगोष्ठी मे सर्वश्री शंकर दत्त मिश्र, निजामुद्दीन खां, कमल शुक्ल बेबी, के0के0 तिवारी, हलीम उल्ला खां, चन्द्रमणि मिश्र, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, मो0 रफीक, विजय त्रिवेदी, संतोष गुप्ता, स्नेहलता लाल, दीपक सैनी, बृजभान राय व जफर अली लखनवी आदि ने भी संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपनी पुष्पांजलि अर्पित की. .
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता