कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
*अल्पसंख्यक विभाग के संयोजन में नगर निगम में प्रदर्शन कर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा।*
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में* *कानपुर नगर की जन समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी* को ज्ञापन सौंपा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता ,पदाधिकारी नगर निगम कार्यालय मोतीझील पहुंचे उनमें नगर में गंदगी, सड़कों की खराब दशा, आवारा जानवरो व खूँखार कुत्तों व शराब की दुकाने शिक्षण संस्थाओं ,धार्मिक स्थलों के पास खोलने की इजाज़त देने को लेकर नाराज़गी व गुस्सा था *स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड* के नेतृत्व में ज़ोरदार नारेबाजी कर गुस्सा जताया। प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त को समस्याओं के निराकरण के लिए नगर आयुक्त कार्यालय में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिला कानपुर *शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन फहद अब्बासी* ने नगर आयुक्त से कहा जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाये |
प्रतिनिधि मंडल व प्रदर्शन मे मुख्य रुप से *इखलाक अहमद डेविड स्टेट कॉर्डिनेटर फहद अब्बासी नगर चेयरमैन , अमनदीप सिंह स्टेट कॉर्डिनेटर , तुफ़ैल अहमद खान ,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग , मनजीत सिंह नगर उपाध्यक्ष , मोहम्मद जावेद , इमरान फारुखी जिला सचिव ,मोहम्मद आमिर खान पार्षद, , इस्लामुद्दीन मंसूरी , अरमान खान , स्नेह लता उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक ,रिज़वान अंसारी, मान सिंह यादव ,शफाआत हुसैन, एजाज़ हुसैन, ज़फर समी, इस्लाम खान, इरफान अशरफी, अखिल गुप्ता, इदुल हसन, बिन्नू रावत, अशरफ बाबू, रिज़वान खान, हबीब खान, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद असलम, मोहम्मद जावेद, इकबाल अहमद, एजाज़ रशीद, रंजीत मैसी, हाजी अफज़ाल चौधरी, तबरेज़ खान, मोहम्मद शकील, जमील गुड्डू, मोहम्मद शहज़ादे, मोहम्मद अफज़ल, राकेश बाजपेयी , अफलाक अहमद, महमूद खान* आदि लोग मौजूद थे।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता
लोकल वाॅइस न्यूज़..