भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस, बड़ी धूमधाम से मनाया गया

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में आज कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वा स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
इस अवसर पर 51वरिष्ठ कॉंग्रेस जनों को माला-शाल पहना कर व प्रशस्तिपत्र भेंट कर पार्टी के प्रति उनकी मजबूत निष्ठा और दीर्घ सेवाओं के लिए जोरदार ढंग से अभिनंदन किया है.
प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक सोहिल अंसारी, प्रदेश महासचिव पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व विधायक हाफिज मो. उमर, सरदार कुलदीप सिंह, संजीव दरियावादी व पार्षद दल के नेता कमल शुक्ला बेबी के आतिथ्य में हुए इस समारोह में बड़ी संख्या में कॉंग्रेस जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाईयाँ दीं.
सम्मानित बुजुर्गों मे नसीमउद्दीन खां, मेवा लाल कठेरिया, विजय नारायण शुक्ला, मो. आसिफ़, श्रीमती शांति कुमारी, श्रीमती पन्नों देवी, डॉ. राधे श्याम दीक्षित, रामचन्द्र सोनकर, दिनेश कुमार बुंदेला सहित प्रमुख रूप से 51 लोग शामिल थे.
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि कॉंग्रेस ने देश की आजादी में संघर्ष कर जहां अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया. वहीं आजादी के बाद देश की एकता अखंडता के साथ एक मजबूत समृद्ध भारत का निर्माण किया.
उन्होेंने कहा कि कॉंग्रेस एक राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि आजादी के महानायको की विचारधारा का पवित्र संगम है. कॉंग्रेस एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें देश के सभी धर्म, संप्रदाय, जातियों, वर्गों के प्रति समभाव, उदारता और सहिष्णुता है.
अग्निहोत्री ने कहा कि कॉंग्रेस ने देश के प्रत्येक नागरिक को बिना भेदभाव के अपने मे समाहित कर देश को एक सूत्र में पिरो कर विकास की आधार शिला रखी. उन्होंने कहा कि कहा कि कॉंग्रेस ने विश्व पटल पर भारत को एक मजबूत देश की पहचान दिलाई है.
अग्निहोत्री ने कहा कि आज साम्प्रदायिक शक्तियां अपने छल, प्रपंच से देश में नफरत फैला कर सत्ता पर काबिज हो गईं हैं. जिससे देश की एकता व अखंडता भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमें बापू के बताये रास्ते पर चल कर इन साम्प्रदायिक शक्तियों से पुनः देश को मुक्त कराना है.
संयोजन शंकर दत्त मिश्रा ने व संचालन निजामुद्दीन खां ने किया.
प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, अशोक धानविक, के के तिवारी, नौशाद आलम मंसूरी, राजीव द्विवेदी, सैमुअल लकी सिंह, करिश्मा ठाकुर, ग्रीन बाबु सोनकर, रमा शुक्ला, गुलाब कोरी, अतहर नईम, मदन मोहन शुक्ला, कमल जायसवाल, सुबोध बाजपेयी, सतीश दीक्षित, त्रिलोकी त्रिवेदी, रमा शुक्ला, राजू कश्यप, सन्तोष पाठक, ईखलाख अहमद डेविड, अफलाक अहमद, विपिन तिवारी, चंद्रमणि मिश्रा, लल्लन अवस्थी, विमल तिवारी, राजेश द्विवेदी, बृजभान राय, सन्तोष पाण्डेय, ज़फ़र शाकिर, बृजेश त्रिपाठी, अमिताभ दत्त मिश्रा, शबनम आदिल, अफजाल चौधरी, कैलाश झा, रामनारायण जैस, संदीप चौधरी, लालमन आजाद, विनोद शुक्ला, सुरेंद्र मिश्रा, चंद्रशेखर शुक्ला, पूनम सचान, महपारा बेगम आदि शामिल थे.
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता