किसान दिवस के दिन, किसानों के समर्थन में निकली कानपुर कांग्रेस ग्रामीण इकाई की जिलाध्यक्ष को किया योगी पुलिस ने नजरबंद

लोकल वाॅइस न्यूज.
आम जनता की आवाज.
कानपुर :-
लोकतंत्र की आवाज को दबाने में उस्ताद देश के ज़ुमलेबाज़
मोदी/योगी जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण से डरे!
ये #तानाशाही है!
किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आज भाजपा सांसद के आवास के बाहर ताली और थाली बजाने का जोरदार प्रदर्शन भाँप, कानपुर पुलिस ने आज सुबह ही घर आकर मुझे हाऊस अरेस्ट कर लिया। बाहर निकलने पर लगा दी पाबंदी।
हर ज़ोर ज़ुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।
संघर्ष जारी रहेगा
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता
Total Page Visits: 126 - Today Page Visits: 1