कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ल बेबी का जोरदार स्वागत

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- कांग्रेस पार्षद दल नेता कमल शुक्ल बेबी का स्वागत..
*कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी* के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेस जनों द्वारा *आर्य समाज हाल से शिवाला फाटक तक तिलक हाल रोड की मरम्मत कांग्रेस पार्षद दल के नेता श्री कमल शुक्ला बेबी* द्वारा कराए जाने पर कमल शुक्ल बेबी जी को *अंगवस्त्र व माला पहनाकर सार्वजनिक अभिनंदन* करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
उक्त अवसर पर कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि टूंटी फ़ूटी सड़क का निर्माण 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्माण कराने पर श्री बेबी की सराहना की तथा कहा सड़क निर्माण से यहां के आने जाने वालों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेगी
अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से शंकर दत्त मिश्रा ,के के तिवारी ,चंद्र मणि मिश्रा, कृपेश त्रिपाठी, हलीमउल्ला खां ,सतीश दीक्षित , निर्मल गुप्ता ,विजय त्रिवेदी मो0 रफीक कल्लू , संतोष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, लल्लन अवस्थी, जफर अली लखनवी , इख़लाक़ अहमद आदि उपस्थित थे ।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता