चौरीचौरा आंदोलन के 100 वे वर्ष पर,सरेनी विधायक ने श्रद्धांजलि अर्पित की

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
लालगंज (रायबरेली)..
चौरी चौरा शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर सरेनी विधायक ने अर्पित की श्रद्धांजलि
–विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना।
:देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने के साथ- साथ अंग्रेजों को चुनौती देने वाले गोरखपुर के चौरी चौरा कांड का आज शताब्दी वर्ष है। गोरखपुर में इसके शताब्दी महोत्सव का आगाज हो चुका है इसी क्रम में सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने शहीदो को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। और चौरी चौरा शताब्दी वर्ष पर लालगंज के गंगाराम बरातीलाल सरस्वती विद्या मंदिर से हरी झड़ी दिखा कर रैली को रवाना किया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौरी-चौरा के बलिदानी वीर शहीदों के चरणों में प्रणाम करता हूं तथा आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और चौरीचौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले और देश के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा देने वाले वीरों को प्रणाम करता हूं। देश जब आजादी के 77वे बरस में प्रवेश कर रहा है। यह आयोजन उसे और भी महत्वपूर्ण बना रहा है ।इस अवसर पर लालगंज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
हिमांशु..