छठ पूजा से पहले नहर घाटों पर गंदगी देख भड़क उठे श्रद्धालु

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज…..
बुधवार से शुरू होने वाली छठ पूजा से पहले कानपुर की नहर घाटों पर गंदगी को देख बिहारी समाज ने विरोध जताया,,, और नगर निगम की लापरवाही को बतातें हुए कतमचरियों को दोषी ठहराया,,,
जिसके चलते जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को पहुंची तो उसके हाथ पांव फूल गए,,, और आनन फानन में एरिया मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस विभाग के एसपी साउथ दीपक भूकर समेत कई अधिकारी सीटीआई स्थित नहर घाट पर जा पहुंचे
तत्काल प्रभाव से कार्रवाई को अंजाम देने के आदेश जारी कर दिए गए,,,
आपको बतातें चलेंकि बिहार का सबसे बड़ा माना जाने वाले छठ पर्व की शुरुवात हो चुकी है,,, जिसके चलते यूपी के कई जिलों में बिहार के लोगों की अच्छी खासी संख्या है,,, और पूरे धूम धाम से छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है,,,
लेकिन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष छठ पूजा मनाने वालों में गंदगी को देख निराशा सी दिखी,,, जिसका विरोध करते हुए बिहार समिति के पदाधिकारियों ने सीटीआई स्थित नहर घाट पर खुद सफाई करना शुरू कर दिया,,, और आरोप लगाया कि नगर निगम भेद भाव करने का काम करने पर उतारू है,,, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण नहर की ऊपरी गंदगी निकालकर रोड में फेकना है,,, जबकि पिछले वर्षों में कभी भी ऐसा नही देखा गया,,,।
संवाददाता मयंक बाजपेई