बर्ड फ्लू को लेकर कानपुर में काफी संसय बना हुआ है

कानपुर.. बर्ड फ्लू को लेकर कानपुर में काफी संसय बना हुआ है..चिड़ियाघर के 1 किलोमीटर के बाहर चिकन और अंडे की दुकान तो खोलने के आदेश है, लेकिन परिवहन को लेकर आदेश नही हैं..जिस कारण उत्पादन नही हो पा रहा है..
ग्रामीण छेत्रो में उत्पादन को लेकर काफी दिक्कत आ रही है..जिसे लेकर आज पोल्ट्रीफार्म एसोसिएशन के अध्य्क्ष और पोल्टीफॉर्म के अन्य लोग एडीएम सिटी से मिले और इस संमस्या का समाधान की मांग की है..इसके साथ ही उन्होंने परिवाहन व्यवस्था शुरू करने की मांग की है..
पोल्ट्रीफार्म के अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इस समस्या के समाधान का आश्वासन मिला है..वही एडीएम सिटी ने बताया कि जो आदेश हुये है वह सही है, फिर कुछ त्रुटि है उसे चेक करके ठीक किया जायेगा..
रिपोर्ट अश्वनी कुमार