बिकरू कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का चला चाबुक पुलिस के आला अफसर पर

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज..
लखनऊ
बिकरू कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई
जी हा बिकरू कांड जिसमे विकास दुबे गैंगस्टर ने 8 पुलिस वालो की निर्मम हत्या की पर जब से साइट जांच कर रही परत दर परत खुल रही है इस हत्या कांड मै कई बड़े लोग और पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल थे जिस क्रम मै आज बहुत बड़ी कारवाई की गई उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा डीआईजी पीएसी अनंतदेव सस्पेंड किए गए झांसी एसएसपी दिनेश पी को नोटिस मिलेगा विकास दुबे ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी
अनंत देव की एक फोटो जय बाजपेई के साथ देखी जा सकती आपको बता दे जय बाजपई अभी जेल मै है और हिस्ट्रीशीटर विकाश दुबे का खजांची भी कहा जाता है जय ने कम समय कई संपत्तियां अर्जित की थी
एसआईटी जांच के बाद सीएम ने कार्रवाई की
बिकरू कांड में कई और अफसर निलंबित होंगे
कई ASP और सीओ भी निलंबित होंगे।
एडिटर इन चीफ विशाल जैन