बिकरू कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को आईजी कानपुर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कानपुर: आरोग्यधाम रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के तत्वाधान में लाल इमली स्थित हनीमैन चौराहा कानपुर पर आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईजी कानपुर जोन मोहित अग्रवाल मौजूद रहे। आरोग्यधाम के संस्थापक आर आर मोहन ने माला पहनाकर आईजी साहब का कार्यक्रम में स्वागत किया।
इस अवसर पर आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन एवं डॉक्टर आरती मोहन ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की हम सभी देशवासियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि देश के शहीदों को सिर्फ स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ही ना याद करें बल्कि उन शहीदों के परिवारों की जो भी मदद हो सके हमेशा करने को तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक के भूतपूर्व अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस हम सभी यह शपथ लेते हैं कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए साल में एक पौधा जरूर लगाएंगे। सोम शर्मा एवं प्रशांत शर्मा ने कार्यक्रम का समापन करते हुए आईजी साहब का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक की ओर से अध्यक्षा मनीषा बाजपेई एवं सचिव ज्योति बाजपेई रोटेरियन सचिन दिक्षित रोटेरियन आलोक गुप्ता रोटेरियन राजेश गुप्ता रोटेरियन अनुपमा गुप्ता रोटेरियन प्रभात बाजपेई एवं आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन के साथ जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय शर्मा संजय जायसवाल सुनील मिश्रा आर एन खन्ना पुष्पा मोहन अंकित शुक्ला प्रिया शर्मा सौम्या श्रुति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट जोनल हेड राजन साहू