कामेडियन भारती सिंह और पति हर्ष को 4 दिसंबर तक जेल, जमानत पर सुनवाई कल
लोकल वाॅइस न्यूज़..
आम जनता की आवाज.
मुबंई :- कामेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल, जमानत पर सुनवाई कल होगी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत में पेश किया। अदालत ने दंपती को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। भारती और हर्ष के घर से एनसीबी ने छापेमारी में गांजा बरामद किया था।
इससे पहले, शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था। इस दौरान जांच एजेंसी को 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। दंपती ने गांजा सेवन की बात स्वीकार कर ली है।
रिपोर्ट- आदित्य शर्मा