कानपुर में बर्ड फ्लू 🐓 की दस्तक के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता की तैयारी..

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- कानपुर में बर्ड फ्लू 🐓😷की दस्तक के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी..
कोरोना वायरस की चपेट से अभी पूरी तरह से कानपुर मुक्त नहीं हो पा रहा है… इसी बीच बर्ड फ्लू ने भी कानपुर को चपेट में ले लिया है, इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है..
कानपुर में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है जहां बीते दिनों चिड़ियाघर में 10 पक्षियों की मौत के बाद जांच के दौरान उनमें बर्ड फ्लू का खुलासा हुआ था जिसके बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है जिला प्रशासन भी चिड़ियाघर के आसपास जगह के दायरे को रेड जोन अलर्ट घोषित कर दिया है तो वहीं बाजारों में भी मुर्गा बाजारों को बंद करने के आदेश भी दिए जा चुके हैं वहीं अब स्वास्थ्य विभाग भी बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे को मद्देनजर रखते हुए खुद अपनी ओर से बर्ड फ्लू को लेकर पूरी तरीके से अपनी रणनीति तैयार कर ली है और जिले के जिला उर्सला अस्पताल में आईसीयू वार्ड मैं बेड तैयार कर लिए गए हैं हालांकि चिकित्सको ने बताया कि अभी तक कोई बर्ड फ्लू से ग्रसित व्यक्ति या मरीज नहीं आया है फिर भी हम लोग पहले से ही अलर्ट मोड पर अस्पताल में सारी तैयारियां कर ली है आईसीयू वार्ड में बेड और मेडिसिन सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जिससे कभी भी यदि ऐसी कोई समस्या आती है तो तत्काल संक्रमित मरीज को भर्ती कर उसका इलाज किया जा सके उन्होंने बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर इन सावधानियों को बरतने के निर्देश भी दिए मैंने कहा कि पक्षियों के आसपास ना घूमे यदि किसी प्रकार की कोई समस्या लग रही हो तो तत्काल स्वास्थ विभाग की टीम को बताएं,..
संवाददाता
राजन साहू
लोकल वाॅइस न्यूज़..