बेकाबू वाहन बना बुजुर्ग के लिए मौत का कारण

बेकाबू चालक के चक्कर में बुजुर्ग की जान पर बनी आफत
कानपुर :-: तेज रफ्तार वाहन प्रतिदिन बेकसूर लोगों पर आफत बने रहते हैं। आये दिन तेज रफ्तार वाहन सड़क पर तो खतरा बने ही रहते हैं। लेकिन सड़क के किनारे आराम से बैठे लोगों पर भी तेज रफ्तार वाहन आफत बनकर सामने आते हैं। ताजा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ। सीसीटीवी में बुजुर्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर कैद हो गया।
मामला ग्वालटोली का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड के किनारे बैठा एक बुजुर्ग व्यक्ति किसी का इंतजार कर रहा था। लेकिन उसका इंतजार करना उसको इतना भारी पड़ जाएगा यह उसने नहीं सोचा था। तभी अचानक से वहां से गुजर रहे एक ओमनी चालक ने बुजुर्ग के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। यही नहीं वो बुजुर्ग को रौधतें हुए। फरार हो गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के होते ही वहां से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की शिनाख्त की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे की जगह लगे सीसीटीवी की फुटेज निकालकर मामले की तफ्तीश में लग गई।
रिपोर्ट मयंक बाजपेई