बसंत पंचमी के दिन कानपुर के वैभव लक्ष्मी मंदिर में महिलाएं करती हैं कलश परिक्रमा

कानपुर: बसंत पंचमी का दिन और बसंत ऋतु की शुरुआत का होना जिसके स्वागत के लिए भक्त अपने अपने तरीके से पूजा अर्चना करते हुए परिवार के लिए मनोकामना मांगते हैं
वहीं कानपुर के बिरहाना रोड स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर में पांच सौ कलश से महिलाओं ने माँ की परिक्रमा करते हुए पूजन पाठ किया मंदिर के पुजारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत के दिन कानपुर सहित दूर दराज से आई महिला भक्तों ने सिर पर कलश रखते हुए जो परिक्रमा की है उस कलश मर माता वैभव लक्ष्मी के स्नान का जल होता है जो परिक्रमा के बाद कलश को घर ले जाता जाता है और जल को घर के अंदर छिड़काव किया जाता है जिस्में भक्तों की आस्था है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास बना रहता है वहीं पुजारी ने यह भी बताया कि मंदिर प्रांगण में उन भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन कराया जाता है जिनकी मनोकामना सम्पूर्ण हो जाती है
रिपोर्ट राजन साहू