आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन

फतेहपुर: आज दिनांक 7/3/2021 दिन रविवार को शहर के सीबीएसई बोर्ड के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान ग्लोबल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल राधा नगर में 15 दिवसीय ताइक्वांडो / सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का समापन समारोह एक भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर फतेहपुर उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष श्री किशन मेहरोत्रा जी, नारी स्मिता फॉउंडेशन एवं रोटी घर की संस्थापिका श्रीमती स्मिता सिंह जी, राज ताइक्वांडो एकेडमी के सचिव श्री राजकुमार जी, राज ताइक्वांडो अकादमी की मुख्य कोच काजल साहू, ग्लोबल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती प्रीति गुप्ता जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। छात्र छात्राओं के द्वारा ताइक्वांडो के प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया गया जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने आए हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है और यदि हम स्वस्थ रहेंगे, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे तो एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे और अपने देश का विकास कर सकेंगे। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया भविष्य में भी विद्यालय ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे कि बच्चे आत्मरक्षा के लिए पारंगत हो सकें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मौरेन्द्र विक्रम, तुषार गुप्ता, मुकेश सैनी, छाया यादव, विंध्यवासिनी सिंह एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।