पारिवारिक कल है के चलते महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश

कानपुर :- कानपुर का गंगा बैराज क्षेत्र इन दिनों सुसाइड पॉइंट बना हुआ है। लोग पारिवारिक विवादों से तंग आकर या आत्महत्या करने की फिराक से कानपुर के गंगा बैराज का रास्ता देखते हैं। आज फिर राहगीरों ने एक महिला की जान बचाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कानपुर के गंगा बैराज क्षेत्र में एक महिला ने पुल से गंगा में छलांग लगानी चाहिए लेकिन तभी राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। वह गंगा में छलांग लगा पाती तब तक रहेगी रोने उसको पकड़ कर उसके आत्महत्या करने की वजह जानना चाही जिससे ज्ञात हुआ कि वह अपने परिवार से तंग आकर आत्महत्या करने पहुंची थी। यह घटना कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। फिलहाल महिला को राहगीरों ने बचा लिया है।
इनपुट हेड अनुज जैन