एटीएम लूटने पहुंचे चोर औजार समेत

एटीएम लूट का प्रयास विफल देर रात को
ग़ाज़ियाबाद: रात 2 बजे ग्राम बालरवा पुलिस थाना मथानिया में स्थित एसबीआई एटीएम को एक सफेद रंग की बिना नंबर की पिक अप में 3 सवार लोग जिनके मुंह बंधे हुए जो गैस वेल्डिंग कट्टर के माध्यम से एटीएम को काटकर ले जाने की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे उस समय रास्ते चलते कार वाहन चालक को देखने पर वो लोग एटीएम कैंपस में चोरी करने मैं प्रयुक्त हथौड़ी इत्यादि मौके पर छोड़कर तिंवरी की तरफ भाग् गये।
रिपोर्ट अरुण त्यागी
गाजियाबाद
Total Page Visits: 322 - Today Page Visits: 2