अन्ना जानवरों से परेशान किसान

नर्वल तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बौसर, फुफुवार, आदि कई गाँव के ग्रामीण अन्ना मवेशियों से परेशान हो गए हैं।
खेत ही नहीं जान के भी दुश्मन बन अन्ना मवेशी
किसान अगर रात में खेत में अपनी फसल की रखवाली न करें तो सुबह को उनकी आधी फसल अन्ना मवेशियों द्वारा नष्ट कर दी जा रही है।जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं।कई जगह पर सांड़ों ने किसानों पर हमला किया है ।
आवारा जानवरों के लिए गौशाला तो बनाई गई लेकिन मवेशी पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नही किये गए।
अन्ना मवेशियों की संख्या विकराल होती जा रही है।
क्षेत्र का कोई भी ऐसा गांव नही है जहाँ इनके आतंक से किसान परेशान न हो।
फसलों की बर्बादी के साथ साथ लोगो की जान के भी दुश्मन बन चुके हैं अन्ना मवेशी।
बीते एक वर्ष में कई लोगो की मौत का कारण आवारा मवेशी हो रहे है ।
हर गांव में किसान रात में अपने खेत मे ही सोता है।
किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतो में कटीले तार लगवा रखें है फिर भी फसल सुरक्षित नहीं है।
*तहसील नर्वल से सोमनारायन की रिपोर्ट*