मालवीय पार्क स्थित पानी की टंकी की लाइन का विधायक अमिताभ बाजपेयी ने किया शुभारंभ, क्षेत्रिय लोगों को खिल उठे चेहरे..

*मालवीय पार्क स्थित जेड.पी.एस. (पानी की टंकी) डिस्ट्रीब्यूशन लाईन का आज से शुभारंभ*
दिनांक 07.10.2021 को *आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई* द्वारा वार्ड हरबंस मोहाल स्थित मालवीय पार्क में 12 वर्ष से ठूठ की तरह खड़ी जेड.पी.एस. (पानी की टंकी) का अपने अथक प्रयास से आज डिस्ट्रीब्यूशन लाईन चालू कराई।
पानी चालू होते जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई।
इस टंकी के चालू होने से पूरे सदर बाजार क्षेत्र में पानी की समस्या ठीक होगी।
साथ मे पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू, नंदलाल जायसवाल, अंबर त्रिवेदी, शशि शर्मा, अमित बिल्लू बाल्मीकि, के.के. मालवीय, पुण जैन, आशीष मेहरोत्रा, अनुज निगम आदि मौजूद रहे।
Political head
Abhishek Gupta
Total Page Visits: 153 - Today Page Visits: 1