प्रशासन के नींद से ना जगाने पर, विधायक अमिताभ बाजपेयी का पीड़ित परिवारों के साथ कफ़न ओढ़ाकर प्रदर्शन
लोकल वाॅइस न्यूज़..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- विधायक अमिताभ बाजपेयी का पीड़ित परिवारों को कफ़न ओढ़ाकर, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन..
आज दिनांक 29.11.2020 को आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के द्वारा कुलीबाजार बिल्डिंग गिरने से पीड़ित परिवारों को कफन ओढ़ाकर प्रदर्शन किया गया।
सरकार की तरफ से कोई ऐसा क्रियाकलाप नहीं हुआ जिससे की प्रतीत की कुछ संवेदनाए प्रशासन में जगी हो। इसलिए ऐसा मानते हुए की सरकार ने इन पीड़ितों को मृत समझ लिया है। पीड़ितों ने अपनी संवेदना जताने के लिए कफन ओढ़ कर प्रदर्शन किया शायद सरकार के अंदर कोई भावुक व्यक्ति होगा जिस की भावना जागेगी। एक 1 हफ्ते से कोई पूछने भी नहीं आया ।
अभी तक किसी अधिकारी ने औपचारिक रूप से वार्ता तक नहीं की। किसी अधिकारी से कोई उम्मीद भी नहीं है । के. डी. ए. की तरफ से बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करके बिल्डर को जेल भेज दिया गया यह तो दो मुलजिम आपस में लड़ रहे हैं क्योंकि के.डी.ए. भी बराबर दोषी है।
पीड़ित परिवार की तरफ से मुकद्दमा दर्ज नहीं होगा तो जब तक दोषी पर कार्यवाही नहीं होगी। सरकार ने इनको जीवित माना होता तो 7 दिन में बात भी की होती है लेकिन सरकार ने इन को मृत मान लिया है इसलिए मृतक स्वरूप में कफन ओढ़ाकर प्रदर्शन करके सरकार को चेताया है। अगर संवेदनशील सरकार होगी तो जाग जायेगी।
अगर शासन प्रशासन नींद से ना जागा तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन में पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, अम्बर त्रिवेदी, अनिल चौबे, विजय मिश्रा, मुन्ना सिंह, मुन्नु मिश्रा, अर्पित त्रिवेदी, हर्ष नागवंशी, अनुज निगम मौजूद रहे।
लोकल वाॅइस न्यूज़
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता