विधायक अमिताभ बाजपेयी का योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चिलम तोड़ प्रदर्शन
लोकल वाॅइस न्यूज़..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- समाजवादी पार्टी के जनप्रिय जनप्रतिनिधि विधायक अमिताभ बाजपेयी का योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चिलम तोड़ प्रदर्शन..
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा सरकार को नींद से जगाने के लिए #चिलम_तोड़ प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान यह नारा लगाते हुए-
*बेघरों को आवास दो*
*योगी बाबा होश में आओ*
*गरीबों को मत तड़पाओं*
आदि नारे लग रहे थे..
कुली बाजार में बेसमेंट खुदाई के दौरान एक मकान गिर गया था। जिसमें एक मृत्यु हो गई। 23 परिवार बेघर हो गए। खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। लेकिन प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है
प्रशासन जब तक नहीं जागेगा, रोज धरना प्रदर्शन होगा एवं जल्द ही समाजवादी पार्टी के द्वारा अगामी बड़ा आंदोलन होगा।
प्रदर्शन के दौरान पूूूर्व पार्षद सुशील तिवारी, अनिल चौबे, हरिओम पांडे भरत गुप्ता, सर्वेश यादव, डॉली यादव राहुल गुप्ता एवं समस्त पीड़ित परिवार मौजूद रहे।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता