कुलीबाजार हादसे को लेकर विधायक अमिताभ बाजपेयी का धरना प्रदर्शन लगातार जारी
लोकल वाॅइस न्यूज़..
आम जनता की आवाज.
कानपुर :- विधायक अमिताभ बाजपेयी का धरना प्रदर्शन लगातार जारी..
कुलीबाजार में बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक मकान गिर जाने से एक व्यक्ति की जान चली गयी एवं 23 परिवार बेघर हो गये। जिसमें जितना बिल्डर दोषी है उससे ज्यादा के.डी.ए. अधिकारी दोषी है। यह मांग मास्क पर लिखकर..
1- *के.डी.ए. अधिकारियों को जेल भेजो*
2- *23 बेघर परिवारों को पुर्नवास करों*
*आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी* ने पीड़ित परिवारों के साथ वहीं मास्क पहनकर धरना दिया। एवं जबतक मांगे मानी नहीं जायेगी धरना खत्म नहीं होगा।
विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि जब तक इस हादसे में दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी और इन परिवारों को उचित न्याय⚖ और रहने की उचित व्यवस्था प्रशासन और यूपी सरकार की तरफ से नहीं करी जाती है तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे..
POLITICAL Editior- Abhishek Gupta