जो बाइडेन पहुंचे व्हाइट हाउस, बाइडेन बने अमेरिका के नये राष्ट्रपति

लोकल वाॅइस न्यूज़..
आम जनता की आवाज..
अमेरिका:- जो बाइडेन होगे सबसे शक्तिशाली देश के नये राष्ट्रपति..
बाइडन होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, ट्रंप की हुई हार
डेमेक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन, डोनाल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। वह अब अमेरिका के अगले यानी 46वें राष्ट्रपति होंगे। फॉक्स न्यूज के मुकाबिक, बाइडन को 290 इलेक्टोरल वोट मिले जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 214। बता दें कि बहुमत के लिए 270 का ही आंकड़ा है। फॉक्स न्यूज के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को कुल 74,847,834 वोट हासिल हुए हैं। जो कि पूरे मतों का 50.6 फीसदी है। वहीं, दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 47.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 70,591,531 वोट मिले हैं।
ट्रंप समर्थक उतरे सड़कों पर..
अमेरिका चुनाव में जैसे जैसे परिणाम आ रहे थे वैसे वैसे ट्रंप समर्थक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और ट्रंप कुछ राज्यों में कोर्ट में भी गये…
बाइडन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिए तैयारियां शुरू कीं
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडन के करीबी टेड कौफमैन बाइडन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं।
Political Editior- Abhishek Gupta