कोरोना :- पूर्व विधायक ने सौपी 100 पीपीई किट, कानपुर मेडिकल कॉलेज को

लोकल वाॅइस न्यूज..
खबरे जरा हटके..
कानपुर :- पूर्व विधायक किदवईनगर ने सौपी 100 पीपीई किट..
कोरोना का संक्रमण कानपुर को एक बार फिर पिछले साल जून-जुलाई जैसी भयावह स्थिति की ओर ले जा रहा है। वजह लोगों की लापरवाही बन रही है। गंगा मेले में उमड़ी भीड़ इसका ताजा उदाहरण है। शुक्रवार को शहर में 158 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 703 हो गई है।
कोरोना का कहर एक बार फिर पूरे देश में देखने को मिल रहा है, कानपुर में भी कोरोना का कहर फिर से रफ्तार पकड़ रहा है, इसी बीच आज किदवईनगर के पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर ने कानपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रखकर कोरोना वाॅरियरस को 100 पीपीई किट सौपी..
अजय कपूर ने कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वाॅरियरस के लिए आज कानपुर मेडिकल कॉलेज में जा कर प्राचार्य बी एस कमल को 100 पीपीई किट सौपी.. आप को बताते चले कि पिछले साल लाॅकडाउन के दौरान भी अजय कपूर ने सेवक रसोई भी चलाई थी जिसके माध्यम से हर रोज हजारों लंच पैकेट जरूरत मंद लोगों तक पहुँचा रहे थे..
इस दौरान अम्बुज शुक्ला, इस्लाम अंसारी उमंग शुक्ला, दीपक त्रिवेदी, गोरव दुबे, सौरभ कनौजिया आदि मौजूद रहे..
अभिषेक गुप्ता
पालिटिकल हेड