आशू यादव हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए, कैंडल मार्च निकाला

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- आशू यादव हत्याकांड में अभी तक हत्यारे पुलिस की चगुंल से बाहर, गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च..
योगी आदित्यनाथ के राज में लगातार पत्रकारों की हत्या के मामले सामने आ रहें हैं, इसी कड़ी में अभी कुछ दिन पहले कानपुर में रेल बजार थाने के अन्तर्गत आशू यादव नामक पत्रकार की हत्या कर के उसकी लाश कार में छोड़ कर हत्यारे भाग गए थे…
आशु यादव के हत्यारो के अभी तक पुलिस के ना पकड़ पाने के विरोध मै कैंडल मार्च निकाला गया...
पत्रकार आशु यादव के मुख्य हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया जो आशु यादव के घर रेलबाजार से घंटाघर भारत माता के प्रतिमा तक ,,,आशू यादव के मुख्य आरोपी जो दीपिका और अमित पुलिस की घोर लापरवाही के कारण अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए इस मामले मे धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई
जो आशु यादव के घर रेलबाजार से घंटाघर भारत माता के प्रतिमा तक ..
अभी कुछ दिन पहले आशु यादव की हत्या कर दी गई थी
अपको बता दे आशु के मुख्य आरोपी दीपिका और अमित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है..
रिपोर्टर – आलोक ठाकुर
लोकल वाॅइस न्यूज़
कानपुर..