आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, किसान आन्दोलन के लिए केन्द्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने किसान आन्दोलन के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया..
लखनऊ में अपनी पार्टी मीटिंग से दिल्ली लौट रहे संजय सिंह ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा । केंद्र सरकार को ही इसका जिम्मेदार ठहरा दिया ढाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन को सरकार धृतराष्ट्र के तरीके देख रही। किसान आंदोलन में हुई हिंसा की जिम्मेदारी किसान यूनियन के नेताओं ने नहीं ली है। इन आंदोलनकारियों की फोटो भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ देखी जा सकती है इससे स्पष्ट है कि इसके पीछे किसका हाथ है। क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के द्वारा की जानी चाहिए।
कल गणतंत्र दिवस पर किसानों के द्वारा निकाली गई टैक्टर रैली के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने लाल किले में झंडा फहराया और पुलिस और किसानों के बीच मुठभेड़ भी हुई, इस मुठभेड़ में कई किसान और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं..
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता