आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज.
कानपुर :-
बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के आवाहन पर जगह-जगह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन अधिनियम के विरोध में धरना प्रदर्शन करने में जुट गए है। इसी कड़ी में कानपुर में भी आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा अपने पदाधिकारियो के साथ बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया उन्होंने बताया कि
केंद्र सरकार संसद में बेहद खतरनाक बिल लाकर चुनी हुई दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रही है इस बिल के पास होने के बाद एलजी के पास सभी शक्तियां होंगी और दिल्ली सरकार के सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी निगरानी पर होगा। कहा कि एमसीडी उपचुनाव में जीरो सीट मिलने और दिल्ली से लेकर गुजरात तक जिस तरीके से आप की लोकप्रियता बढ़ी है और जन समर्थन बढ़ रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी पार्टी बुरी तरीके से परेशान है यह षड्यंत्र कर चोर दरवाजे से संविधान पीठ के फैसले को पलटते हुए दिल्ली की चुनी सरकार को कमजोर करने और दिल्ली के विकास कार्य ठप करने के षड्यंत्र में आगे बढ़ चुकी है ।संसद में जो संशोधन बिल प्रस्तुत किया गया उसे साफ तौर पर पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा क्या है ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर मंतर में कार्यकर्ताओं के साथ बिल के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं उसी कड़ी में हम सब ने भी कार्यालयों में पहुंचकर बिल का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया है और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से मांग करी है कि जिस तरह से सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से चोर दरवाजे से दिल्ली को दोबारा नियंत्रित करने की तरफ बढ़ रही है इसमें लोकतंत्र की मूल भावना खतरे में नजर आ रही है उन्होंने इस पर तत्काल हस्ताक्षर करने और संविधान की रक्षा करने के लिए मांग करी है..
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता.