कारखाने में लगी आग से मची अफरा-तफरी

कानपुर : अनहोनी कभी भी और कहीं भी हो सकती है उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गद्दी के कारखाने में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे क्षेत्र के लोग डर गए। आपको बता दें कि बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेगम पुरवा में एक गद्दी कारखाने में भीषण आग लग गई जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पड़ोसियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची थी। आपको बता दें कि फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी लेकिन खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के वहां पहुंचने की कोई जानकारी नहीं मिली फिलहाल आपको बता दें कि मिल रही फोटो के अनुसार देखने से लग रहा है कि आग घर के दूसरे मंजिल पर लगी हुई है और आग की लपटें तेजी के साथ उठ रही हैं जिससे मोहल्ले वालों में दहशत का माहौल है।
इनपुट हेड अनुज जैन