दुकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग , मचा हड़कंप

कानपुर :: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर रात्रि उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आसपास हड़कंप मच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक चौराहे के नजदीक साईं हार्डवेयर की दुकान में शनिवार की मध्यरात्रि आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लग गई। इस घटना से आस पड़ोस में भी दहशत का माहौल हो गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद होकर आग बुझाने का कार्य में लगी हुई थी। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
रिपोर्ट : अमित रॉय