3000 के लेन देन मे बाप बेटी को पीटा

दबंगों के हौसले बुलंद नही रहा दबंगों मे पुलिस का खौफ
कानपुर : कानपुर बीती रात रेल बाजार थाना क्षेत्र स्थित मरहबा गेस्ट हाउस की हैै घटना पीड़ित के अनुसार मामला लेनदेन का है उसको लेकर दबंगों ने की मारपीट और मोटरसाइकिल छीनी रास्ते मे रोक कर बेटी के सामने बाप को पीट रहे थे दबंग बाप को पीट रहे दबंग से बचाने के लिए बेटी ने किया का प्रयास तो दबंगों ने बेटी को भी नही छोड़ा बाबू पुरवा निवासी है़ दबंग।
वही कुछ ही दूरी पर बनी सुजात चौकी मे शिकायत करने पहुचा पीड़ित परिवार पहले तो चौकी प्रभारी ने मदद का दिलाया भरोसा फिर बदल गए
जानकारी के अनुसार मकान नंबर 35 बी सुजातगज निवासी इलेक्ट्रिशियन गुलाम मुस्तफा 31 जनवरी को बीती रात 11:15 बजे बाबू पुरवा कलोनी अपनी ससुराल से बेटी नाहिद जोकि इंटर की छात्रा हैं को साथ लेकर घर वापस सुजातगंज जा रहे थे मरहबा गेस्ट हाउस के पास रईस शीशे वाला चार राड चौराहा बाबू पुरवा निवासी अपने आधा दर्जन साथियों के साथ रोक लिया और गुलाम के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे बेटी नाहिद ने विरोध किया तो उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत किया और मोटरसाइकिल लेकर भाग गए नाहिद ने पुलिस को सूचना दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई
आज बाप बेटी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित नाहिद छात्रा
मो 9369617840
रिपोर्ट अनुज जैन